इंसान द्वारा बनाया गया अमृत
शरीर शास्त्री वैज्ञानिकों का मानना है कि जब तक शरीर के सेल्स का पुल निर्माण ठीक ठीक होता रहेगा तब तक बुढ़ापा दूर रहेगा (१) शरीर बूढ़ा होने लगता है इस वैज्ञानिक विश्लेषण से एक निष्कर्ष यह निकाला कि यदि विटामिन ई विटामिन सी और कोलीन# (२)यह तीन तत्व पर्याप्त मात्रा में प्रतिदिन शरीर को आहारके माध्यम से मिलते रहे तो शरीर के सेल्स पुन निर्माण बदस्तूर ठीक से होता रहेगा और जब तक यह प्रक्रिया ठीक ठीक चलती रहेगी तब तक बुढ़ापा दूर रहेगा बुढ़ापा आएगा जरूर पर देर से आएगा (अमृत बनाने का फार्मूला ) ********************* (३) लिहाजा काफी खोजबीन और परिश्रम करके वह इस नतीजे पर पहुंचे कि विटामिन ई अंकुरित गेहूं से विटामिन सी नींबू शहद और आंवले से / कोलीना मेथी दाने से प्राप्त किया जा सकता है (४) 40 ग्राम यानी चार चम्मच गेहूं और 10 ग्राम मेथी दाना दोनों को चार पांच बार साफ पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि इन पर यदि कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का प्रभाव हो तो दूर हो जाए धोने के बाद आधा गिलास पानी में डालकर 24 घंटे तक रखें (५) 24 घंटे बाद पानी से निकालकर एक गीले और मोटे कपड़े में रखकर बांधे और 24 घंटे तक हवा में लटका कर रखें! (६) गिलास का पानी फेंके नहीं इस पानी में आधा नींबू लूट जोड़ कर दो ग्राम सोंठ का चूर्ण मिला दे इसमें दो चम्मच शहद घोलकर सुबह खाली पेट पी लें यह पिए बहुत शक्ति वर्धक पाचक एवं स्फूर्ति दायक है इसलिए इसका नाम संजीवनी पिए रखा है *********** (७)24 घंटे पूरे होने पर हवा में लटके कपड़ों को उतारकर खोलो और गेहूं तथा मेथी दाना एक प्लेट में रखकर इस पर पीसी काली मिर्च और सेंधा नमक बुरक दें गेहूं और मेथी दाना अंकुरित हो चुका होगा इसे खूब चबा चबाकर प्रथा खाएं यदि इसे मीठा करना हो तो काली मिर्च नमक ना डालकर गुड़ मसल कर डाल दें शक्कर ना डालें यह मात्र एक व्यक्ति के लिए है@@@@@@@@@@@@@@ (८) इस फार्मूले का सेवन करने से यह तीनों तत्व तो शरीर को प्राप्त होते ही हैं साथ ही एंजाइम्स लाइसेंस आईसोलियो मैंथोनेन्न आदि स्वस्थ वर्धक पौष्टिक तत्व भी प्राप्त होते हैं यह फार्मूला सस्ता भी है और बनाने में सरल भी है इसमें गजब की शक्ति है यह पूर्ति और पौष्टिक देने वाला है############# (९) इस प्रयोग को जवान ही नहीं वृद्ध स्त्री पुरुष भी कर सकते हैंयदि दांत ना हो या कमजोर हो तो वह अंकुरित अन्य चबा नहीं सकते ऐसी स्थिति में इस को पीस कर लिया जा सकता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें