कुछ रोग और उसके उपचार आयुर्वेदिक तरीके से
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में आधा सिर दुखना आम बीमारी हो गई है उसका एक उपचार है जो बहुत ही सरल है। (१ )आधासीसी (आधा सिर दुखना)# शुद्ध देसी घी और चीनी में बनी हुई जलेबी रात को कांसे के बर्तन में दूध में भिगो ना चाहिए रात भर से छत पर रखना चाहिए जिससे चंद्रमा की किरणें उस पर पड़े प्रातः स्नान कर अधिकार अनुसार संध्या पूजा के पश्चात भगवान को निवेदन करके जितनी वह हजम हो सके खानी चाहिए इससे आपका आधासीसी का दर्द एकदम से खत्म हो जाएगा। ...