कमल के फूल ,जड़ और बीज
कमल पानी में पैदा होने वाली वनस्पति है यह अत्यंत नाजुक होता है इसके पत्ते गोल बड़े-बड़े प्याले के आकार तथा अरबी के पत्तों की तरह होती हैं इन पत्तों पर पानी की बूंद नहीं ठहरती यह चौड़े चौड़े पत्ते थाली की तरह पानी में तैरते हुए दिखाई देते हैं पत्तों के बीच जो ठंडी होती है उसे कमल की नाल कहते हैं इन पुष्पामें जो पीला जीरा होता है उसको कमल केसर कहते हैं कमल के बीजों को कमलगट्टे कहते हैं कमल सफेद लाल और रंगभेद से अनेक प्रकार के होते हैं (१)##नीला कमल शीतल पित्त नाशक रसायन कर्म में उत्तम देव की जड़ से दृढ़ करने वाला तथा वीर्य वर्धक है। (२)रक्त कमल चपरा कड़वा मधुर ठंडा रक्तशोधक पित्त कफ और को...